डूंगरपुर में 21 मेले और त्योहारों
राजस्थान के डूंगरपुर जिले में पूरे राजस्थान में सबसे ज्यादा मेले डूंगरपुर जिले में 21 मेले लगते हैं। राजस्थान में सबसे ज्यादा डूंगरपुर जिले में ही मेले लगते हैं। डूंगरपुर जिले के बेणेश्वर धाम में तीन नदियों के संगम पर माही सोम जाखम पर मेला आयोजित होता है संत मावजी एक निष्कलंक अवतार माने जाते हैं। गलियाकोट का उर्स , हथौड़ गांव का नीलापानी मेला इन मेलों में सर्वाधिक भील जनजाति आती है।
.jpeg)