राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न जनगणना 2011 से ऑनलाइन टेस्ट: नमस्कार दोस्तों आज का हमारा टॉपिक रहने वाला है राजस्थान की जनगणना 2011 के महत्वपूर्ण प्रश्न ऑनलाइन टेस्ट में आप सबका स्वागत है राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण निशुल्क टैस्ट सीरीज जनगणन, जनगणना 2011 राजस्थान में की गई थी जिसके प्रश्नों को हम पूछ रहे हैं सभी प्रश्नों के उत्तर व्याख्याता के साथ दिया है।
राजस्थान की जनगणना 2011 के महत्वपूर्ण प्रश्न ऑनलाइन टेस्ट
1. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का सबसे कम जनसंख्या वाला जिला कौनसा है-
(1) जैसलमेर (2) जालौर (3) धौलपुर (4) बाड़मेर (1)
व्याख्या- राजस्थान में न्युनतम जनसंख्या वाला जिला जैसलमेर(6.7 लाख) है।
2. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या से सम्बन्धित
निम्न से गलत तथ्य है-
(1) शिशु लिंगानुपात- 888
(2) महिला साक्षरता का प्रतिशत- 52.1
(3) अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का प्रतिशत-17.8
(4) नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत-24.9
(3)
व्याख्या- जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में कुल अनुसूचित जाति 17.83ः तथा कुल अनुसूचित जनजाति 13.5ः है।
3. अनुसूचित जनजाति के प्रतिशत (2011) के अनुसार जिलों का सही अवरोही क्रम है-
(1) डूँगरपुर, बाँसवाड़ा, उदयपुर, प्रतापगढ़
(2) बाँसवाड़ा, डूँगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर
(3) बाँसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, डूँगरपुर
(4) डूँगरपुर, उदयपुर, प्रतापगढ़, बाँसवाड़ा (2)
4. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान की कुल जनसंख्या कितनी है?
(1) 68548437 (2) 64885437
(3) 64385437 (4) 58548437 (1)
5. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान के सर्वाधिक जनसंख्या वाले जिलों को अवरोही क्रम में जमाए-
(1) जोधपुर, अलवर, जयपुर, नागौर
(2) जयपुर, अलवर, नागौर, जोधपुर
(3) जयपुर, जोधपुर, अजमेर, नागौर
(4) जयपुर, जोधपुर, अलवर, नागौर (4)
6. 2011 में राजस्थान के कौनसे जिलों में 500 से अधिक जनसंख्या घनत्व है-
(1) भरतपुर-धौलपुर (2) जयपुर-भरतपुर
(3) भरतपुर, दौसा (4) जयपुर-अलवर (2)
व्याख्या- जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक जनघनत्वक्रमशः जयपुर(595) व भरतपुर(503) का रहा।
7. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान के निम्नलिखित जिलों में साक्षरता दर सर्वाधिक पायी गई है, जिलों को ज्यादा से कम साक्षरता दर के सही क्रम में चुनिए-
(1) सीकर, जयपुर, झुंझुनूं, अलवर, कोटा
(2) कोटा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, अलवर
(3) अलवर, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, कोटा
(4) जयपुर, कोटा, अलवर, सीकर, झुंझुनूं (2
8. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के किन जिलों में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का प्रतिशत उनकी कुल जनसंख्या में न्यूनतम है-
व्याख्या- जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति प्रतिशत वाले जिले क्रमशः बांसवाड़ा(76.38ः),डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर तथा न्यूनतम अनुसूचित जनजाति प्रतिशतवाले जिले क्रमशः नागौर(0.31ः), बीकानेर(0.33ः), चुरू,गंगानगर।
9. राजस्थान की जनगणना 2011 के अनुसार निम्नलिखित में से गलत कथन की पहचान करें-
10. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में जनसंख्या वृद्धि दर से संबंधित कौनसा कथन सही है-
(1) सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर बाड़मेर जिले में दर्ज की गई।
(2) न्यूनतम जनसंख्या वृद्धि दर गंगानगर जिले में दर्ज की गई।
(3) राज्य की औसत जनसंख्या वृद्धि दर 21.3 प्रतिशत दर्ज की गई।
(4) उपरोक्त्त सभी कथन सही है। (4)
11. राजस्थान राज्य में 2001-11 के दौरान लिंगानुपात में कितने अंकों की वृद्धि हुई-
(1) 7 अंकों की (2) 17 अंकों की (3) 5 अंकों की (4) 12 अंकों की (1)
व्याख्या- वर्ष 2001 की जनगणना में राजस्थान का लिंगानुपात 921 था जोकि वर्ष 2011 की जनगणना में 7 अकों से बढ़कर 928हो गया।
12. राजस्थान के शहरों का जनसंख्या आकार (कुल जनसंख्या) की दृष्टि से सही अवरोही क्रम है-
13. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में धर्मों का प्रतिशत के अनुसार सही अवरोही क्रम है-
(1) हिन्दू मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध(2) हिन्दू मुस्लिम, ईसाई, सिख, जैन, बौद्ध
(3) हिन्दू, मुस्लिम, सिख, जैन, ईसाई, बौद्ध
(4) हिन्दू मुस्लिम, सिख, बौद्ध, ईसाई, जैन (3)
14. राज्य जनसंख्या नीति कब जारी की गई?
(1) 20 जनवरी 2000 (2) 20 जनवरी 2001 (3) 20 जनवरी 2002 (4) 20 जनवरी 2003 (1)
15. राजस्थान में सर्वाधिक जैन जनसंख्या वाला जिला है ?
(1) जयपुर (2) उदयपुर (3) राजसमंद (4) पाली (1)